IPL 2021 RR vs DC Highlights: Chris Morris to David Miller, 5 heroes of the Match | वनइंडिया हिंदी

2021-04-15 325

Chris Morris to David Miller, 5 heroes of the Match. Rajasthan Royals managed to pull off a miraculous win thanks to special knocks from South Africans David Miller and Chris Morris, who stayed till the very end and finished the match with a SIX. Miller top-scored with 62 while Morris remained unbeaten on 36 to help RR register their first win this season.

इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रिषभ पंत के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में क्रिस मौरिस की तूफानी पारी के दम पर 19.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे उन पांच हीरोज के बारे में जिनके बदौलत राजस्थान को सीजन की पहली जीत मिली।

#IPL2021 #RRvsDC #MatchHeroes